देहरादून। समय से पेंशन जारी करने समेत पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज जल निगम सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को पेयजल मुख्यालय पर तालाबंदी की। कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान न होने पर मंगलवार को भी तालाबंदी जारी रखने की चेतावनी दी है।
सोमवार को मोहिनी रोड स्थित पेयजल मुख्यालय पहुंचे पेंशनरों ने कार्यालय पर ताला जड़ दिया। मुख्य अभियंता मुख्यालय वीसी पुरोहित ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो पेयजल निगम को राजकीय विभाग बनाने, सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक देने, एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त कर्मियों को राजकीय विभागों के पेंशनरों की तरह संशोधित करने, 58 से 60 वर्ष अधिवर्षता आयु वाले 15 कर्मियों के दस्तावेज लखनऊ से मंगाने और फरवरी तक की पेंशन व अन्य देयकों का भुगतान जल्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से आंदोलन और कई दौर की वार्ता के बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ है। तालाबंदी करने वालों में दिनेश भंडारी, पीके शुक्ला, पीएस रावत, मुनीष कुमार, आरपी सिंह, सोबत सिंह भंडारी, सतीश शर्मा, ओमप्रकाश कोठारी, जीडी जोशी, विक्रम सिंह राणा, टीएल वर्मा, एसपी खंडवाल आदि शामिल रहे।